पीलीभीत, अगस्त 12 -- पूरनपुर, संवादददाता। बदमाशों द्वारा ग्रामीण को गोली मारने की घटना को लेकर पुलिस अभी जांच पड़ताल में ही जटी हुई है। इधर दहशत और खौफ के चलते ग्रामीण रात भर जागते रहे और निगरानी में लगे रहे। पुलिस की गस्त भी गांव में होती रही। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बरगदिया के रहने वाले अनिल कुमार के घर रविवार की रात तीन बदमाश बाउंड्री के तार काटकर चोरी की नियत से घुस गए थे। असफल होने पर बदमाशों ने अनिल पर फायर कर दिया था। गोली युवक के हाथ में लगी थी। इस घटना के बाद सीओ के अलावा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जांच पड़ताल करने के बाद युवक को अस्पताल भेजा था। घायल युवक का लखनऊ में उपचार चल रहा है जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है। इधर घटना को लेकर गांव में दहशत का महोल बना हुआ है। बदमाशों के खौफ और दहशत के चलते ग्रा...