हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- कालाढूंगी, संवाददाता। कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर हुए खौफनाक हादसे ने लोगों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के तीन मिनट तक केटीएम बाइक सवार दोनों युवा आग से जलकर सड़क पर तड़पते रहे और आखिर में कोई मदद न मिलने पर जिंदगी की जंग हार गए। बाइक भी चंद मिनटों में राख बन गई और दोनों युवाओं के चेहरे भी इस कदर जले कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया। हर कोई इस हादसे के बाद सहमा हुआ है। मृतकों की बाइक की नंबर प्लेट के मिले अवशेष से पुलिस ने पता लगाया तो वह बागेश्वर का पता दिखा रहा है। हालांकि अभी शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक युवाओं की केटीएम बाइक हाईवे पर शुक्रवार रात जिस दूसरी बाइक से टकराई, उसमें सवार दंपति नूर अहमद ने बताया कि सामने से तेज रफ्तार बाइक कब उन तक पहुंच गई, इसका उन्हें एहसास नही...