हापुड़, दिसम्बर 1 -- पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के एनएच-09 पर स्थित रामा अस्पताल के सामने एक खेत में सूटकेस में सोमवार को एक महिला का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। सूटकेस में कंकाल देखकर खेत स्वामी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। कंकाल मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस में अफरीतफरी मच गई। आनन फानन में एसपी, सीओ समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। कंकाल काफी दिन पुराना है, इसलिए पुलिस इसकी शिनाख्त कराने की कोशिश कर रही है। मौके से पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य का संकलन किया है और प्रयोगशाला में भेज दिया गया है। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को जल्द वारदात का पर्दाफाश करने के निर्देश दिए। परंतु दिल्ली में आतंकी घटना के बाद दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर सुरक्षा का ढोल पीट रही हापुड़ पुलिस के गश्त के दावों की पोल खुल गई। हाईव...