रामपुर, मार्च 7 -- राजस्व टीम ने गुरुवार को चकरोड की पैमाइश की तो कई घर अवैध पाए गए। रास्ते में बने अवैध घरों पर टीम ने निशाना लगाकर तीन दिन के अंदर हटाने के निर्देश दिए हैं। खौद और हकीमगंज के जंगल में गुरुवार को राजस्व टीम ने चकरोड की पैमाइश की। पैमाइश के दौरान तीन घर रास्ते की जद में आए तो हड़का मच गया। पुलिस की मौजूदगी में राजस्व टीम ने अवैध घरों के हिस्सों पर लाल निशान लगा दिए। इस दौरान घरों वालों को हिदायत दी गई की तीन दिन के अंदर स्वयं इसे तोड़ लें वरना कार्यवाही होगी। पेमा इसके दौरान राजस्व टीम के अलावा अजीमनगर पुलिस के साथ ग्राम प्रधान बहादुरगंज बबलू प्रधान, प्रधान पप्पू राजा, प्रधान राशिद हाजी के साथ तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...