रामपुर, जनवरी 14 -- आरडीए ने खौद में अवैध तरीके से की जा रही प्लाटिंग और मकानों को तोड़ दिया है। भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में पहुंची टीम ने 20 बीघा प्लाटिंग की बाउंड्री आरसीसी रोड एवं मकान को तुड़वा दिया। प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्यवाही से प्लाटिंग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद स्थित बानी मैरिज हॉल के सामने हो रही प्लाटिंग का है। बीते 1 वर्ष से स्वार रोड के आसपास जोर-शोर के साथ प्लाटिंग का कार्य चल रहा है। खौद के आसपास का क्षेत्र रामपुर विकास प्राधिकरण में आता है। जिसकी प्लाटिंग करने वालों ने कोई भी विभाग से परमिशन नहीं दी थी। मंगलवार दोपहर आरडीए की टीम मौके पर पहुंच गई। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल के अलावा फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौजूद थी। दो जेसीबी को बुलाने के बाद विभाग ने तोड़फोड़ की कार्य...