रामपुर, मई 30 -- खौद बिजली घर में देर रात लगी आग से करीब सत्तर गांवों की बिजली गुल हो गई। आग की ऊंची लपटें देख ग्रामीण अपने घरों से बाहर निकल आए। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से एक कर्मचारी मामूली रूप से झुलस भी गया है। मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र के खौद बिजली घर से जुड़ा हुआ है। बुधवार रात करीब 2 बजे बिजली घर के बड़े ट्रांसफार्मर में आग लग गई। आग की लपटे इतनी भीषण थी कि कर्मचारी बाहर को भागने लगे। आग की लपटे देख ग्रामीण अपने घरों से बाहर आ गए। बिजली घर में आग की लपटे उठती देख चौकी इंचार्ज संदीप कुमार पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भी बुला लिया। इस दौरान पुलिस ने आसपास के दर्जनों घरों को भी खाली कर दिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 1 घंटे मशक्कत के ब...