रामपुर, जुलाई 1 -- मसवासी। खौदकलां गांव में शुक्रवार को एक ही रात में तीन घरों में हुई करीब पांच लाख की चोरी के मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। रविवार को पीड़ित थाने पहुंचे और अपनी तहरीरें सौंपी लेकिन उनका आरोप है कि थाने में तैनात एक दरोगा ने उन्हें भ्रमित कर अपनी मर्जी से तहरीर लिखवाई और फिर उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। पीड़ितों का कहना है कि पुलिस ने तहरीर से सोने-चांदी के जेवरात चोरी होने का जिक्र हटा दिया और पूरी घटना को मामूली चोरी के रुप में दिखाने की कोशिश की है। पुलिस के इस रवैये को लेकर क्षेत्र में आक्रोश और चर्चाओं का माहौल है। पीड़ितों के अनुसार, चोरों ने शुक्रवार की देर रात जयप्रकाश, लालता प्रसाद और अशोक के घरों में धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब पांच लाख रुपये का माल चोरी कर लिया था।...