रामपुर, जून 29 -- मसवासी। क्षेत्र के गांव खौदकलां में बीती रात चोरों ने पुलिस गश्त को ठेंगा दिखाते हुए तीन घरों को निशाना बना लिया। वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। पीड़ितों की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है, लेकिन अभी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। शुक्रवार की देर रात क्षेत्र के गांव खौदकलां निवासी लालता प्रसाद, जयप्रकाश और अशोक के घर में चोर दीवार फांदकर भीतर घुस गए और सोने-चांदी के आभूषण व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना के समय तीनों परिवार गर्मी के चलते छत पर सो रहे थे। इसका फायदा उठाकर चोरों ने घरों के ताले तोड़कर अलमारियां खंगाल डालीं और लाखों रुपये के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। सुबह जब परिवार के लोग नीचे उतरे तो घर का बिखरा सामान और खाली अलमारियां देखकर उनके होश उड़ गए। सूचना पर चौकी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन...