बदायूं, मार्च 4 -- क्षेत्र के गांव गुधनी-खौंसारा स्थित बलदेव धाम पर सोमवार को आगामी पर्व होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिसके चलते मंदिर पर रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। मंदिर के मंहत आचार्य ललितेश्वरानंद महाराज ने बताया कि रामचरित मानस जीवन में नैतिकता, धर्म और राष्ट्र के प्रति प्रेम करना सिखाता है। भगवान राम की आरती करने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर बाबा के काफी भक्त मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...