बिजनौर, सितम्बर 11 -- शेरकोट में बुधवार शाम खो नदी में नहाने उतरे दो किशोर और एक युवक के डूबने से हड़कंप मच गया। परिजनों समेत पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों को तीनों की तलाश में नदी में उतारा। देर रात तक भी तीनों को कुछ पता नहीं चल सका था। पीड़ित परिजनों को रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला निकम्माशाह निवासी छोटू पुत्र चीनी, चीनू पुत्र काले, रौनक पुत्र पवन, शांतनु पुत्र अमरपाल, अनमोल पुत्र धर्मेंद्र व रौनक पुत्र छोटे बुधवार को खो नदी के किनारे लकड़ी बीनने गए थे। इस दौरान छोटू (19 वर्ष) पुत्र चीनी, चीनू (11 वर्ष) पुत्र काले व रौनक (13 वर्ष) पुत्र पवन खो नदी में नहाने उतर गए, जबकि उनके अन्य साथी नदी किनारे लकड़ी बीनने लगे। इस दौरान खो नदी में नहा रहे किशोरों को डूबते देख उनके साथियों ने शोर मचाया। शांतनु, अनमोल ने बताया कि घटन...