बिजनौर, सितम्बर 13 -- खो नदी में डूबे तीसरे किशोर रौनक का शव भी शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया गया है। शव खो बैराज के गेट संख्या 6 के निकट उतराता मिला। जबकि बृहस्पतिवार को एनडीआरएफ की टीम छोटू व सीनू का बरामद कर चुकी है। शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक पर निकले कुछ लोगों ने खो बैराज के गेट संख्या 6 के निकट एक शव उतराते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुआरों की सहायता से शव को नदी से बाहर निकाला। शव की पहचान बुधवार को डूबे रौनक के रूप में हुई। वहीं बृहस्पतिवार को एनडीआरएफ की टीम ने खो नदी में डूबे दो किशोरों छोटू और सीनू के शव ढूंढ निकाले थे। जबकि तीनों शवों के मिल जाने से पुलिस ने भी राहत महसूस की है। बता दें कि बुधवार को मोहल्ला निकम्माशाह निवासी दो किशोर सीनू व रौनक सहित एक युवक छोटू खो नदी में नहाते समय डूब गया था। त...