बिजनौर, जून 12 -- शेरकोट। खो नदी के समीप स्थित नर्सरी से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। शव की पहचान मोहल्ला मनिहारान निवासी सलीम पुत्र अब्दुल हमीद 38 वर्ष के रूप में हुई। युवक शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। अक्सर घर से बिना बताए चला जाता था। बुधवार की सुबह जब खो नदी पर घूमने गए लोगों ने नर्सरी में एक व्यक्ति का शव पड़े देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई।मृतक की पहचान उसके भाई वसीम ने सलीम के रूप में की। परिजनों ने बताया कि सलीम शराब पीने का आदी था। जिसके कारण उसकी पत्नी भी उससे तलाक ले कर चली गई थी। मृतक अक्सर घर से बिना बताए चला जाता था। मंगलवार की दोपहर से वह घर से गायब था। मृतक का शव मिलने से उसके परिजनों में कोहरा...