बिजनौर, नवम्बर 26 -- जिले के बढ़ापुर में खो नदी के बाएं किनारे पर बसे ग्राम कोपा और धुरारा को कटाव के खतरे से बचाने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। खो नदी पर चार करोड़ 22 लाख की लागत से बचाव कार्य किया जाएगा। क्षेत्रीय अधिकारियों ने कटाव निरोधक कार्य योजना को परियोजना समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। प्रस्तावित परियोजना में नदी किनारे सुरक्षा बांध को मजबूत करने, पत्थर क्रेट बिछाने और तट संरक्षण से जुड़े तकनीकी उपाय शामिल हैं। सिंचाई विभाग अधिकारियों ने परियोजना में समिति को बताया कि हर वर्ष बरसात के दौरान खो नदी के जलस्तर में वृद्धि होने पर दोनों गांव कटाव की चपेट में आ जाते हैं। कई कृषि भूमि के हिस्से नदी में समाहित हो चुके हैं, जिससे ग्रामीण लगातार खतरे में जी रहे हैं। प्रस्तावित योजना लागू होने पर नदी के वे हिस्से सुरक्षित किए जाएंगे, जहां कट...