नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- आजकल बालों से जुड़ी समस्याएं काफी कॉमन हो गई हैं। अक्सर महिलाएं शिकायत करती हैं कि पहले उनके बाल काफी घने और लंबे थे, लेकिन अब इतना झड़ते हैं कि थोड़े से बचे हैं। बालों की ग्रोथ भी रुक गई है और लंबाई भी। ऐसा कई वजहों से हो सकता है, लेकिन आमतौर पर खानपान, पलूशन और हार्ड वॉटर की वजह से ये प्रॉब्लम्स और भी ज्यादा बढ़ती हैं। ऐसे में महंगे हेयर केयर प्रोडक्ट्स और ट्रीटमेंट्स भी काम नहीं करते। तो फिर सॉल्यूशन क्या है? इंस्टाग्राम पर डिजिटल क्रिएटर नम्रता राहा ने अपनी हेयर रिग्रोथ जर्नी शेयर की है, जहां उनके पतले से बाल एकदम घने, लंबे और खूबसूरत नजर आ रहे हैं। आइए जानते हैं उनका सीक्रेट।नम्रता ने खो दिए थे अपने 70% बाल एक पोस्ट में नम्रता राहा बताती हैं कि उनके बाल हमेशा से काफी काले-घने थे, क्योंकि बचपन में उनकी मां उनक...