बिजनौर, नवम्बर 5 -- शेरकोट। खो नदी के तट पर लक्ष्मण गंगा स्नान मेला कमेटी के तत्वाधान में गंगा स्नान मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ नदी तट पर उमड़ने लगी। श्रद्धालुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर अपने और परिवार के कल्याण की कामना की। मेले में दूर-दराज़ के गांवों से भी श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी लेकर पंहुचे। परम्परागत रूप से नवजात बच्चों के मुंडन संस्कार भी कराए। मेले में पूड़ी-कचौरी, खिलौने, मिठाई और धार्मिक वस्तुओं की दुकानें सजाई गईं। जिससे पूरा मेला परिसर भक्तिमय वातावरण में डूबा रहा। प्रशासन की ओर से सुरक्षा और यातायात के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे। उधर थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार पुलिस बल के साथ मेला क्षेत्र में मौजूद रहे। मेले में मेला कमेटी की ओर से गीत संगीत संध्या का आयोजन किया गया।...