बिजनौर, नवम्बर 4 -- शेरकोट। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर खो नदी घाट पर लगने वाले पारंपरिक गंगा स्नान मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को मेला स्थल पहुंचकर घाटों एवं मेले की तैयारियों का जायज़ा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से निरीक्षण किया। संबंधित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनज़र खो नदी में बैरिकेडिंग कराई गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति गहरे पानी में न जा सके और किसी प्रकार की दुर्घटना न हो।थानाध्यक्ष ने बताया कि मेले के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती रहेगी। प्रशासन का प्रयास है कि श्रद्धालु शांति, सुरक्षा और श्रद्धा के साथ कार्तिक पूर्णिमा स्नान का पुण्य लाभ उठा सके...