मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 16 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। कला संस्कृति व युवा विभाग और जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे तिरहुत प्रमंडलीय अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन गुरुवार को खो-खो गर्ल्स अंडर-17 में मुजफ्फरपुर की टीम विजेता और पं. चंपारण की टीम उपविजेता रही। बैडमिंटन ब्वॉयज अंडर-17 में मुजफ्फरपुर के काव्य कश्यप विजेता व मुजफ्फरपुर के हर्ष कुमार उपविजेता रहे। बैडमिंटन गर्ल्स अंडर-17 में मुजफ्फरपुर की अवंतिका ओझा प्रथम व द्वितीय मुजफ्फरपुर की कीर्ति कुमारी रही। बॉक्सिंग व भारोत्तोलन में मुजफ्फरपुर बना उपविजेता बॉक्सिंग अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता में पूर्वी चंपारण की टीम ने ओवरऑल खिताब जीत लिया। मेजबान मुजफ्फरपुर की टीम रनरअप रही। वहीं भारोत्तोलन अंडर-14, 17 व 19 में सीतामढ़ी की टीम ने ओवरऑल का खिता...