बदायूं, दिसम्बर 7 -- बिल्सी। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में चल रही वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर दौड़, 200 मीटर बाधा दौड़, शॉटपुट और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खो-खो में कक्षा 8 की छात्राओं ने बेहतरीन टीमवर्क और फुर्ती के दम पर जीत दर्ज की, जबकि कबड्डी में कक्षा छह में मेजर ध्यान चंद्र हाउस के छात्र-छात्राओं ने मैदान पर दबदबा बनाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। गति और संतुलन का प्रदर्शन करते हुए हर्डल रेस में मानवी व एंटोनी विजयी रहे। वहीं लांग जंप में श्रृष्टि और पूर्वी ने शानदार छलांग लगाते हुए पहला स्थान हासिल किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, मुकेश तोमर समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

हिंदी हिन...