चाईबासा, मई 21 -- चाईबासा। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा में खेलकूद के 46 भैया-बहन 36 वीं प्रांतीय खो-खो व कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मंगलवार को सशिवि मंदिर कुम्हार टोली, हजारीबाग के लिए रवाना हुए। ज्ञात हो कि यह प्रतियोगिता 20 मई से 22 मई तक कुम्हार टोली हजारीबाग में आयोजित होगा। छात्रों के साथ दो संरक्षक आचार्य रितेश गुप्ता और अनीता सामड भी गए हैं। इस विद्यालय से बाल वर्ग और किशोर वर्ग से कुल 46 खो-खो के प्रतिभागी शामिल हो रहे हैं। आज प्रातः 6.30 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने समस्त प्रतिभागियों का मुंह मीठा किया और विजयी होने की शुभकामना देकर विदा किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...