सिद्धार्थ, नवम्बर 17 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। गोरखपुर में होने वाले सीएम कप (खो-खो खेल) की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए बस्ती मंडल का ट्रायल शुक्रवार को जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ। ट्रायल में बस्ती मंडल के अंतर्गत आने वाले जनपद सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर और बस्ती के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जिला खो-खो संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति ने बताया कि सीएम कप का आयोजन गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में किया जाएगा, जिसके ब्रांड एंबेसडर गोरखपुर के सांसद रवि किशन होंगे। प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के सभी 18 मंडलों की टीमें हिस्सा लेंगी, साथ ही सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) एवं उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ी इस मंच पर अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन से जिले ...