फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद। शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को जिला स्तरीय अंडर-11 व 14 आयुवर्ग के मुकाबले कराए गए। पहले दिन छात्राओं की प्रतियोगिता संपन्न कराई गई, जबकि गुरुवार को छात्रों की प्रतियोगिता कराई जाएगी। मुकाबले राज्य खेल परिसर सेक्टर-12 सहित विभिन्न स्कूलों में कराए गए। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि बालिकाओं के अंडर-11 आयुवर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर नौ की टीम प्रथम, राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय खंदावली की टीम द्वितीय और कारमेल कॉन्वेंट स्कूल सेक्टर सात टीम तृतीय रही। अंडर-14 आयुवर्ग में पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय खंदावली, डीएवी पब्लिक स्कूल पुलिस लाइन सेक्टर-30 और सेंट एंथोनी सेक्टर नौ की टीम कमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। वहीं कबड्डी में सरकारी स्कूल क...