गुमला, नवम्बर 24 -- सिसई, प्रतिनिधि। रांची विवि द्वारा गोस्सनर कॉलेज रांची में आयोजित दो दिनी अंतर कॉलेज खो-खो प्रतियोगिता में बैजनाथ जालान महाविद्यालय सिसई की खो-खो टीम ने बढिया प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। सोमवार को टीम खिलाड़ी महाविद्यालय पहुंचे। जहां प्राचार्य प्रो.अमिताभ भारती, खेल प्रभारी डॉ.अरुण कुमार दास और अन्य प्रोफेसरों खिलाड़ियों का स्वागत। प्राचार्य ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद महाविद्यालय के खिलाड़ी निरंतर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, जो संस्थान की गौरवशाली परंपरा है। उन्होंने बताया कि इस बार खिलाड़ी जल्दबाजी में प्रतियोगिता के लिए भेजे गए थे, फिर भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन किया है।मौके पर डॉ. पारंगत खलखो, सुरेश साहू, प्रो. विनीता गुड़िया, प्रो. करम सिंह ओडेया, डॉ. श्रवण तिवारी, कृष्ण...