नैनीताल, सितम्बर 21 -- गरमपानी, संवाददाता। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की 37वीं क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमापानी की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। अंडर-14 बालिका वर्ग में गरमपानी ने दूसरा स्थान पाया। प्रतियोगिता 18 से 21 सितंबर तक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़, विकासनगर (देहरादून) में आयोजित की गई थी। जिसमें 30 टीमों ने प्रतिभाग किया। अंडर-14 बालिका वर्ग में 7 टीमों के बीच कड़े मुकाबले हुए। लीग मैचों के इस रोमांचक दौर में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गरमपानी की बालिकाओं ने बेहतरीन खेल, कौशल और अनुशासन का परिचय देते हुए दूसरा स्थान पाया। टीम के साथ मौजूद आचार्य डिकर, लक्ष्मी देवी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस सफलता पर विद्यालय कर्मचारियों ने छात्राओं को शुभकामनाएं दीं।

ह...