अमरोहा, नवम्बर 20 -- मंडी धनौरा। हीरा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को जूनियर वर्ग की तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन खो-खो बालक वर्ग में रेड हाउस प्रथम, ऑरेंज हाउस द्वितीय व ब्लू हाउस तृतीय स्थान पर रहा। खो-खो बालिका वर्ग में ब्लू हाउस प्रथम व ऑरेंज हाउस द्वितीय स्थान पर रहा। दौड़ बालक वर्ग में कक्षा छह से गर्वित देवल, आरव शर्मा क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। कक्षा सात में पुष्कर कुमार, अब्दुर रहमान व कक्षा आठ में अमान, प्रियांक सिरोही क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे। दौड़ बालिका वर्ग में कक्षा छह से ऋतु कुमारी, कक्षा सात से जसमीत कौर व कक्षा आठ से मीत चौधरी प्रथम स्थान पर रहीं। विद्यालय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है...