हल्द्वानी, जनवरी 29 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। 38वें राष्ट्रीय खेल में खोखो में महाराष्ट्र और ओडिशा का विजय अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। लगातार दो जीत के साथ महाराष्ट्र और ओडिशा की टीमों ने नॉकआउट के लिए दावा मजबूत कर लिया है। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर गौलापार के चौखंभा हॉल में बुधवार सुबह 9 बजे से पुरुष वर्ग का पहला मैच महाराष्ट्र और केरल के बीच खेला गया। महाराष्ट्र ने पहली इनिंग में 24-10 के अंतर से बढ़त बनायी। दूसरी इनिंग में दोनों टीमें 22-22 अंक लेकर बराबरी पर रहीं। मैच खत्म होने पर महाराष्ट्र ने कुल 47-36 के अंतर से जीत दर्ज की। दूसरा मैच सुबह 10 बजे ओडिशा और पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। पहली इनिंग में ओडिशा 20-16 के अंतर से आगे रही। दूसरी इनिंग में भी ओडिशा ने दमदार खेल दिखाया और 22-14 के अंतर से बढ़त कायम रखी। ...