सुल्तानपुर, नवम्बर 17 -- चांदा, संवाददाता । सोमवार को बीआरसी कोथरा के प्रांगण में परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे खो खो में बालक वर्ग में शाहपुर व बालिका वर्ग में चितावनपुर न्याय पंचायत ने बाजी मारी। 50 मीटर दौड़ बालक में शास्वत व बालिका में आरती विजयी रहीं। प्रतियोगिता में बालक में संतोष व बालिका में जान्हवी शाहपुर न्याय पंचायत की बाजी मारी। जूनियर सौ मीटर दौड़ में प्रमोद प्रथम शाहपुर, अंश गुप्ता कसईपुर द्वितीय व योगेश प्रतापपुर कमैचा को तृतीय स्थान मिला। इसी तरह अन्य खेलों में भी प्रतिभागियो ने जीत हासिल किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ रिदम आनन्द आईएएस व शिव शंकर मिश्र खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रतापपुर कमैचा ने फीता काट कर किया। प्रतियोगिता व्यायाम शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी के देख रेख में आयोजित हुई। ...