बिजनौर, नवम्बर 8 -- विद्यालय में आयोजित खो-खो मैच में बाबा बंदा सिंह बहादुर हाउस ने विजय हासिल करके अपना परचम लहराया। शनिवार को गांव अगवानपुर स्थित मीरी पीरी खालसा एकेडमी में अंतर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बाबा दीप सिंह, अकाली फूला सिंह, हरि सिंह नलुवा तथा बाबा बंदा सिंह बहादुर हाऊस की टीम के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खिलाड़ियों ने खेल भावना और टीम वर्क का शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया। मैच के दौरान दर्शकों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किए जाने से मैदान में जोश और रोमांच का माहौल बना रहा। कड़े मुकाबले के बीच आखिरकार बाबा बंदा सिंह हाउस की खिलाड़ी पावलीन कौर, अतनीत कौर, फातिमा, अर्शदीप कौर, हरलीन कौर, अमनदीप कौर, अभिजोत कौर, जशनदीप कौर, जसविंदर कौर तथा जसमीत कौर ने प्र...