फिरोजाबाद, सितम्बर 28 -- टूंडला। कृषक इंटर कॉलेज पचोखरा के प्रांगण में माध्यमिक विद्यालयी जनपदीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बछगांव के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ संस्थाध्यक्ष संतोष कुमार उपाध्याय व प्रबंधक बृजेश उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बालिका वर्ग में अंडर-19 बछगाँव विजेता एवं सिरसागंज उपविजेता रहा। अंडर 17 में जसराना विजेता एवं बछगांव उपविजेता रहा। अंडर 14 में बछगाँव विजेता तथा सिरसागंज उपविजेता घोषित किया गया। बालक वर्ग में अंडर 19 में बछगांव विजेता, अंडर 17 में बछगांव विजेता, जसराना उपविजेता तथा अंडर 14 बेसिक नारखी विजेता एवं बछगांव उपविजेता घोषित किया गया। विजयी खिलाड़ियों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में महावीर प्रसाद श...