औरैया, नवम्बर 20 -- फोटो: 7 तिरंगा लहराते स्कूली बच्चे। 8 प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी व शिक्षकगण। औरैया, संवाददाता। तिलक स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में तालेपुर, जैतापुर, सिहौली, शहाब्दा, सेंगनपुर, तिवरलालपुर, खानपुर सहित विभिन्न विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया। परिणामों में खो-खो में बखरिया की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। 400 मीटर दौड़ में रौतियापुर, कबड्डी में मिहोली की टीम विजेता रही। वहीं 50 मीटर दौड़ में जौरा, 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ दोनों में बरबटपुर की टीम ने बाजी मारी। सुबह कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय विक्रम सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रतियोगिता की शुरुआत से ही मैदान पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन र...