विकासनगर, अक्टूबर 11 -- उत्तराखंड तकनीक विश्वविद्यालय की ओर से जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आयोजित खो-खो एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। खो-खो के बालक-बालिका वर्ग में जीईपीआईटी पौड़ी और टेबल टेनिस के दोनों वर्गों में बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल विजयी रहा। दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय से एफिलेटेड कॉलेजों की 14 टीमों ने प्रतिभाग किया। खो-खो प्रतियोगिता के बालक वर्ग में फाइनल मुकाबला जेबी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एवं जीईपीआईटी पौड़ी के बीच हुआ, जिसमें जीईपीआईटी पौड़ी की टीम विजेता रही। बालिका वर्ग में जेबीआईटी एवं पौड़ी के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें पौड़ी विजेता और जेबीआईटी उपविजेता रहा। जबकि, टेबल टेनिस में दोनों वर्गों का खिताब बिरला इंस्टीट्यूट भीमताल के नाम रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूटी...