हल्द्वानी, नवम्बर 27 -- कालाढूंगी। राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर 14 बालक वर्ग में नैनीताल ने चंपावत को एक पारी 14 अंकों से शिकस्त दी। वहीं टिहरी ने बागेश्वर को 18-13 और पौड़ी ने देहरादून को 6 अंक से पराजित किया। सेमीफाइनल में टिहरी ने ऊधमसिंह नगर को कड़े मुकाबले में 13-12 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 14 बालिका वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने अल्मोड़ा को 9-2 और बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को एक पारी 15 अंक से पराजित किया। नैनीताल ने पौड़ी को 19-17 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर 17 बालक वर्ग में पौड़ी ने चंपावत को एक पारी 7 अंक, देहरादून ने उत्तरकाशी को एक पारी 8 अंक, नैनीताल ने ऊधमसिंह नगर को एक पारी 8 अंक से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बालिका वर्ग में टिहरी ने अल्मोड़ा को 8-4, बागेश्वर ने चमोली को एक पा...