अमरोहा, सितम्बर 11 -- गजरौला। नेहा मेमोरियल इंटर कॉलेज अफजलपुर लूट में गुरुवार को संकुल स्तरीय पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता हुई। शिव इंटर कॉलेज व नेहा मेमोरियल इंटर कॉलेज की अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 की टीमों ने प्रतिभाग किया। नेहा मेमोरियल इंटर कॉलेज के छात्र अंडर-14, अंडर-17 व अंडर-19 तीनों वर्गों में विजयी रहे। इससे पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य योगेंद्र व मैच रेफरी संदीप यादव ने टॉस उछाल कर किया। नेहा मेमोरियल इंटर कालेज की अंडर-14 टीम में शिव चौहान, शशांक, लक्की, सचिन, अनमोल, सुशांत, नक्ष, दीपांशु चौहान, हरप्रीत, मयंक, हरकिरत, अक्ष, अंडर-17 टीम में दीपांशु चौहान, कोविंदर चौहान, मुदित, दक्ष, नमन, हेमंत, नितिन, मनीष, धवन, जस, लोकेंद्र, शिव इंटर कालेज की अंडर-19 टीम में अरशद, पीतम, गौतम, आदेश, मोहन, शिवा, विपिन,...