रामपुर, सितम्बर 21 -- महात्मा गांधी स्टेडियम फिजिकल कॉलेज में शनिवार को जनपदीय बालिका खो- खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में अंडर 14 अंडर-17 और अंडर 19 के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। अंडर 14 बालिका में कन्या इण्टर कॉलेज को विजेता घोषित किया गया। अंडर 17 बालिका के फाइनल मुकाबलें में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धुनपुरा को नवाब गंज इण्टर कॉलेज ने 06-05 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीता। अंडर 19 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबलें में राजकीय इण्टर कॉलेज काशीपुर ने नवाब गंज इण्टर कॉलेज नवाब गंज को 12-07 से हरा कर फाइनल मुकाबला जीत लिया। कस्तूबा गांधी में मिलक ने बिलासपुर को 05- 04 हराकर विजेता बना। प्रतियोगिता में चयनित सभी खिलाड़ी 06 अक्टूबर को अमरोहा में आयोजित मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इस अवसर प...