कानपुर, दिसम्बर 23 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता ग्रीनपार्क स्टेडियम में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव का शानदार आगाज हुआ। महोत्सव का शुभारंभ सांसद रमेश अवस्थी, उप्र टेबल टेनिस संघ के चेयरमैन संजीव पाठक, सीडीओ दीक्षा जैन, एडीएम सिटी डॉ. राजेश कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भानू प्रसाद ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में स्कूली खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिता में खुद को साबित करते हुए पदक हासिल किए। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, क्रिकेट, रस्साकसी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती प्रतियोगिता में शहर के 20 से ज्यादा स्कूल, अकादमी और ग्रीन पार्क के प्रशिक्षु 400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। ये बने विजेता कुश्ती स्पर्धा - बिल्हौर विधानसभा क्षेत्र के मुकेश, दीपक, गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र क...