फरीदाबाद, अगस्त 6 -- फरीदाबाद। जिला शिक्षा विभाग की आयोजित अंडर-11 एवं 14 आयुवर्ग की खंड स्तरीय प्रतियोगिता मंगलवार को भी जारी रही। गांव भूपानी स्थित सतयुग दर्शन स्कूल में अंडर-14 आयुवर्ग की वालीबॉल प्रतियोगिता कराई गई। इसके अलावा मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर-89 में फुटबॉल, एनआईटी दो स्थित राजकीय बाल हाई स्कूल व ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में खो-खो मुकाबले संपन्न कराए गए। वहीं सेक्टर तीन स्थित तक्षशिला मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बास्केटबॉल, आशा ज्योति स्कूल में क्रिकेट और एसआरएस इंटरनेशनल स्कूल में योग की खंड स्तरीय प्रतियोगिता कराई। सहायक मौलिक शिक्षा अधिकारी प्रेम शर्मा ने बताया कि अंडर-14 लड़कों की खो-खो प्रतियोगिता में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खंदावली की टीम प्रथम, सेंट एंथोनी स्कूल सेक्टर नौ की टीम द्वितीय औ...