मुरादाबाद, नवम्बर 20 -- बेसिक शिक्षा परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक खेल प्रतियोगिताएं ब्लॉक संसाधन केंद्र बिलारी में आयोजित की जा रही हैं। खेलों में 100, 200, 400, 800 मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, ऊंची कूद, लंबी कूद, भाला फेंक प्रतियोगिताएं हुईं। खेलों की शुरूआत खंड शिक्षा अधिकारी बिलारी विकास कुमार ने हरी झंडी दिखाकर की। कबड्डी बालक में विजयी टीम कंपोजिट स्कूल अल्हदादपुर देवा, बालिका में कंपोजिट स्कूल ग्वालखेड़ा की टीम जीती। खो-खो बालिका में विजयी टीम अल्हदापुर देवा, कबड्डी में प्राथमिक विद्यालय थांवला, कंपोजिट अल्हदादपुर देवा, 100 मीटर दौड़ में पुनीत कंपोजिट बिलारी, 200 मीटर में लोकेश अल्हदादपुर देवा, 400 मीटर लोकेश, कबड्डी में जूनियर हाईस्कूल अल्हदादपुर देवा विजयी रहे। एसआरजी संजय विशाल नेगी, संकुल शिक्षक संतोष कुमार, फरहत अली, सुलेमान अंसार...