हापुड़, सितम्बर 6 -- इंडस ग्लोबल स्कूल कुचेसर चोपला हापुड़ में सीबीएसई क्लस्टर 19 खो-खो बालिका प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता में अतिथि के रूप में पहुंचे भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक हापुड़ के जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने तक्षिला पब्लिक स्कूल एवं ग्रीन मिड़ो मुरादाबाद की दोनों टीमों का टॉस किया। जिसमें ग्रीन मिड़ो मुरादाबाद ने टॉस जीतकर 10 अंकों से विजय हासिल की। कोच रविन्द्र गुर्जर ने बताया कि यह खेल ग्रामीण क्षेत्र से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर आया है। इस खेल से ग्रामीण क्षेत्रों से खेल प्रतिभा आगे आएंगी। जिलाध्यक्ष पवन हूण गुर्जर ने कहा कि गांवों में खेल अकादमी खुलनी चाहिए। जिससे गांव में खेलने वाले बच्चों को आगे बढ़ने का सपना साकार हो सके। स्कूल चेयरमैन महेंद्र शर्मा, एडवोकेट नरेश नागर, सुमित मावी और अनिल हूण मौजूद रहे।

हिंदी हिन्...