हाथरस, नवम्बर 8 -- हाथरस । दा कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल में सहोदय कॉम्पलेक्स के बैनर तले खो- खो टूर्नामेंट का आयोजन किया। इसमें जिले की 17 टीम ने प्रतिभाग किया। स्कूल के डायरेक्टर ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने खिलाडियों को शील्ड देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में लॉड कृष्णा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य अरुण शर्मा व सेन्ट फ्रांसिस स्कूल के प्रधानाचार्य प्रकाश डिसूजा, डॉ विकास सिंह, प्रदीप सेंगर के साथ-साथ स्कूलों के शिक्षक और कोच मौजूद रहे। कार्यक्रम स्कूल के खेल मैदान पर हुआ, जहाँ विद्रद्यार्थियों के साथ शिक्षक, कोच और वि‌द्यालय के सदस्य भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के रोमांचक खेलों के दौरान टीमों ने तेजी, रणनीति और सह...