मिर्जापुर, नवम्बर 6 -- मिर्जापुर। रामनगरी अयोध्या में आयोजित 69 वीं प्रदेशीय विद्यालयी सीनियर बालक खो-खो प्रतियोगिता के उप विजेता का शील्ड अपने नाम कर विंध्याचल मंडल के खिलाड़ियों ने प्रदेश में मंडल की धाक जमाई है। गुरुवार को फाइनल मुकाबला गोरखपुर मंडल और विंध्याचल मंडल के मध्य हुआ। जिसमें गोरखपुर की टीम 14-10 अंक के अंतर से चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफल रहे। 4 से 6 नवंबर तक प्रतियोगिता हुई। रनर-चेंजर के गेम्स में विंध्याचल मंडल के खिलाड़ियों ने कुल चार मैच लगातार जीत दर्ज करते हुए प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश किया। बुधवार को हुए सेमीफाइन में मुरादाबाद की टीम को पराजित किया था। खो-खो खिलाड़ी चार अंकों से चैंपियनशिप से चूक भले गए,लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं। इस जीत पर विंध्याचल मंडल के सचिव उदय राज,जिला विद्यालय निरीक्षक माया राम,मंडल...