मिर्जापुर, नवम्बर 8 -- मिर्जापुर। उप्र के अयोध्या में चल रहे 69वीं प्रदेशीय विद्यालीय खो-खो प्रतियोगिता के शुक्रवार का दिन विंध्याचल मंडल की सब जूनियर वर्ग बालिका खिलाड़ियों के लिए यादगार बन गया। सेमीफाइनल मुकाबला अंडर-14 बालिका खो-खो में विंध्याचल मंडल के खिलाड़ियों ने मेरठ मंडल को 5-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में शनिवार को गोरखपुर और मिर्जापुर मंडल के बीच खिताबी जंग होगी। हालांकि, इससे पहले गुरुवार को हुए सीनियर बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता में गोरखपुर में मिर्जापुर को पराजित कर प्रतियोगिता का विजेता और मिर्जापुर उप विजेता रहा है। जीत का स्वाद चखने के बाद गोरखपुर की टीम के खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं। बावजूद विंध्य क्षेत्र के खिलाड़ियों ने भी चुनौतियों से दो-दो हाथ करने के इरादे से पूरी तैयारियां कर चुके हैं। सेमीफाइनल...