बलरामपुर, नवम्बर 21 -- उतरौला,संवाददाता। कस्बे में संचालित एआरए इंटर कॉलेज में शुक्रवार को खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन 5ए व 5बी टीम के मध्य रोमांचक प्रतिस्पर्द्धा हुई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने जीतने के लिए दमखम दिखाया। सोनाक्षी भारती की टीम विजई रही। यह प्रतियोगिता एक माह तक संचालित की जाएगी। जिसमें नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के छात्र व छात्राएं हिस्सा लेंगी। कॉलेज के फिजिकल एजुकेशन टीचर शेषराम साहू की देखरेख में कक्षा 5ए व 5बी छात्राओं के बीच दो रोमांचक मुकाबले हुए। जिनमें बच्चियों ने बेहतरीन खेल कौशल और जोश दिखाया। स्कूल के मैनेजर अंसार अहमद खान ने विजेता टीम कप्तान सोनाक्षी भारती को बधाई दी। कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारते हैं। प्रिंसिपल बीपी श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय पढ़ाई के साथ खेल-...