रुद्रपुर, अप्रैल 21 -- नानकमत्ता, संवाददाता। श्रीगुरु नानक एकेडमी की ओर से आयोजित खो-खो खेल महोत्सव का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टूरना और स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेन्द्र कौर, हैप्पी ने किया। जिसमें बालक वर्ग में 24 टीमों और बालिका वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया। रविवार को आयोजित प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि नपंअ प्रेम सिंह टुरना ने कहा कि खो-खो सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि फुर्ती, एकता और टीम वर्क का प्रतीक है। यह खेल हमें अनुशासन, साहस और तेजी से निर्णय लेने की प्रेरणा देता है। प्रधानाचार्या डॉ. मीनाक्षी प्रभाकर ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। खो खो खेल महोत्सव अंडर 14 खो खो बालक वर्ग टूर्नामेंट की विजेता टीम नोसेगे डिफेंस एकेडमी खटीमा और उप विजेता खेलों इंडिया कैम्प टिहरी टीम रही। तीसरा स्थान एस टी किसान एकेडमी ने प्राप्त क...