देवघर, नवम्बर 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स द्वारा 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित खो-खो प्रतियोगिता में गीता देवी डीएवी भंडारकोला के बालक व बालिका दोनों वर्गों ने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का विजेता बना। बालिका वर्ग में डीएवी भंडारकोला की टीम ने तक्षशिला विद्यापीठ को हराया और बालक वर्ग में भी डीएवी भंडारकोला की टीम ने तक्षशिला विद्यापीठ की टीम को परास्त किया। बालिका टीम में आकांक्षा, अमृता, इशु, रूबी, आशी, राजनंदनी, रिया, अंजलि, संध्या, आराध्या, खुशी, अंकिता और बालक वर्ग में शिवम, ओम, अभिषेक, कन्हैया, ऋषिदेव, युवराज, हर्ष, प्रिंस, अमित, भानू सोनू और आर्यन ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। इस जीत पर विद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि यह जीत हमारे विद्यार्थियों की लगन, अनुशासन, टीम-स्पिरिट और निरंतर अभ्यास का परिण...