भदोही, नवम्बर 21 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन किया गया। खो-खो प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभाग कर खूब तालियां बटोरी। प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल पर किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर रमेशचंद्र यादव ने की। इस दौरान बालक-बालिका वर्ग की दोनों टीमों से परिचय प्राप्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को खेल के नियमों को मानते हुए खेलने के लिए उत्साहित किया। प्रतियोगिता का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. संजीव कुमार के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ. रिचा द्वारा किया गया। खो-खो का प्रथम मैच महिला वर्ग की टीम ए जिसकी कैप्टन सेजल गुप्ता व टीम ...