अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी अलीगढ़ के तहत मंगलवार को खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. राकेश सिंह बीएसए, चीफ कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश खो खो संघ द्वारा किया गया। जिला खो खो एसोसिएशन सचिव अवधेश सारस्वत ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग एवं जूनियर वर्ग में प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें सब जूनियर बालक वर्ग में बडियार पब्लिक स्कूल ने 12-09, दूसरे मैच में भगत सिंह अकादमी ने 07-06, जीवन ज्योति टीम ने 11-08, रेंजर्स पब्लिक स्कूल ने 09-07, विश्व भारती स्कूल ने 03-02 से जीत दर्ज की। चौथा मैच डॉ. भीमराव अंबेडकर स्कूल और जमुना खंड स्कूल के मध्य खेला गया। जिसमें भीमराव अंबेडकर स्कूल ने 8-7 अंक से जीत दर्ज की। मंगलवार को बालिका वर्ग की प्रतियोगिता कराई जाए...