बुलंदशहर, सितम्बर 19 -- क्षेत्रीय माध्यमिक खेल कूद प्रतियोगिता के अन्तर्गत कुबेर इंटर कालेज डिबाई में खो-खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में जनता इंटर कालेज दानपुर,पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज पला कसेर,राजकीय हाई स्कूल सतोहा,कुबेर इंटर कालेज,चेतराम हरियाणा इंटर कालेज डिबाई,एल बी एस इंटर कालेज सिरौली,वीरांगनाअवन्तीबाई लोधी इंटर कालेज घुसाराना गैल विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ क्रीड़ा प्रभारी माया यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। फाइनल मैच सीनियर बालक में कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई की टीम प्रथम स्थान पर रही। सीनियर बालिका में भी कुबेर इंटर कॉलेज डिबाई पहले स्थान पर रही। जूनियर बालिका वर्ग में चेतराम हरियाणा इंटर कालेज प्रथम एवं बालक वर्ग जूनियर में चेतराम डिबाई, तथा राजकीय हाईस्कूल सतोहा रही। इस दौ...