गाज़ियाबाद, मई 9 -- मुरादनगर। विद्या निकेतन पब्लिक स्कूल में क्षेत्रीय खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में एमएल पब्लिक स्कूल ने दोहरी सफलता हासिल की। अंडर-17 वर्ग में स्कूल की बालक और बालिका टीमों ने स्वर्ण पदक जीते। बालक वर्ग में एमएल पब्लिक स्कूल की टीम ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। बालिका टीम ने भी सभी प्रतिद्वंद्वी टीमों को पराजित कर पहला स्थान हासिल किया। टीम के कोच यशपाल की देखरेख में खिलाड़ियों ने यह उपलब्धि हासिल की। विद्यालय के निदेशक राजीव चौधरी ने विजेता छात्रों को सम्मानित किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...