पीलीभीत, अगस्त 1 -- बेनहर गुरुकुल टनकपुर रोड शाखा में कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं के मध्य इंटर हाउस खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इंटीग्रिटी हाउस ने सबको पछाडृ दिया। खो-खो प्रतियोगिता के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. निर्मल कौर ने टॉस किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल में भाग लेना जीतने से ज्यादा आवश्यक है। संस्थापिका रंजीत सैहमी ने बालिकाओं के उत्साह, जोश, और खेल के प्रति लगन की सराहना की। प्रतियोगिता में इंटीग्रिटी हाउस की बालिकाओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लीडरशिप हाउस द्वितीय और एथिक्स हाउस तीसरे स्थान पर रहा। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर गुरदित्त सिंह सेहमी ने सभी विजेता बालिकाओं को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। संपूर्ण प्रतियोगिता खेल अध्यापक रमनदीप सिंह और मनोज भास्कर के दिशा निर्देशन म...