बिजनौर, सितम्बर 25 -- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मशताब्दी के अवसर पर जिला स्तरीय जूनियर बैडमिन्टन बालक बालिका एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्पोट्र्स स्टेडियम में किया गया। बुधवार को प्रतियोगिता में जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार ने कहा कि खेलों से बच्चों में अनुशासन, आत्मविश्वास और सहयोग की भावना का विकास होता है। ऐसे आयोजनों से उनकी प्रतिभा को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का स्वागत राजकुमार जिला क्रीड़ाधिकारी बिजनौर ने किया। प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार कोषागार के माध्यम से सीधे उनके खातों में प्रदान किए जाएंगे। खो-खो प्रतियोगिता में विजेता आरजेपी इंटर कॉलेज बिजनौर तथा उपविजेता जेएचएस पावली, चांदपुर रहा। इस अवसर पर राजकुमार जिला क्रीड़ाधिकारी , हिमांशु कार्यालय सहायक जिला खेल कार्यालय...