अलीगढ़, सितम्बर 9 -- छर्रा, संवाददाता। श्री शांति देवी कल्याण दास सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही तीन दिवसीय प्रांतीय खो-खो प्रतियोगिता के समापन पर विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। तीन दिन तक खिलाड़ियों ने जोश, उमंग और खेल भावना की छटा बिखेरी। समापन अवसर पर क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख होडल सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक राकेश गर्ग, कोषाध्यक्ष विपुल गुप्ता, सदस्य राजीव अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य बालकिशन अग्रवाल ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। विद्यालय के शारीरिक आचार्य यादवेंद्र सिंह और श्याम सुंदर की रणनीति और प्रशिक्षण का सभी ने विशेष रूप से उल्लेख किया। विद्यालय के अध्यक्ष राजीव बंसल, मार्गदर्शक दिनेश, सदस्य नवनीत महेश्वरी, कुमार गौरव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, लक्ष्मी मेहर ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई दी...